इन दिनों श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने गुरुवार को अपना इस्तीफा दे दिया था। गोतबाया राजपक्षे के इस्तीफा के बाद कोलंबो की सड़कों पर जश्न का माहौल देखने को मिला है।
बता दें कि श्रीलंका के संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया, अब गोतबाया राजपक्षे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। अभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। बहुत जल्द नया राष्ट्रपति चुना जाएगा, लेकिन तब तक प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे।