गुजरात दंगों पर एसआईटी टीम की ओर से किए गए दावों को लेकर कांग्रेस ने जवाब दिया है। पार्टी ने दिवंगत नेता अहमद पटे पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी पलटवार किया है।
कांग्रेस ने एजेंसी की तरफ से अहमद पटेल के खिलाफ आरोप लगाने को पीएम मोदी की ही व्यवस्थित रणनीति का हिस्सा बताया है। ताकि वे खुद को उस दौर में हुए सांप्रदायिक कत्लेआम के अपराध से खुद को दोषमुक्त साबित कर सकें। जो उनके सीएम होने के दौरान हुई थी। इधर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री की राजनीतिक प्रतिशोध की मशीन उन दिवंगत नेताओं को भी नहीं बख्शती, जो उनके सियासी विरोधी थे।"
बताते चलें कि, एक दिन पहले ही गुजरात पुलिस के विशेष जांच दल ने कोर्ट में कहा था कि, 2002 के गुजरात दंगे के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने की बड़ी साजिश में तीस्ता सीतलवाड़ भी एक मोहरा थीं। जांच दल ने कहा था कि, सीतलवाड़ का इस्तेमाल तब कांग्रेस के बड़े नेता रहे अहमद पटेल ने किया था।