बांग्लादेश पीएम शेख हसीना दोनों देशों के बीच रिश्तों को और अधिक विस्तार देने के लिए 4 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचीं। यात्रा के पहले दिन नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर स मुलाकात की। दोनों ने बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की।
वहीं आज बांग्लादेश पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। शेख हसीना और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते और व्यापार को नई ऊंचाइयां देने के लिए कुशियारा नदी जल बंटवारे समेत जल प्रबंधन, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत सात समझौतों पर हस्ताक्षर संभव हैं। इसके अलावा दौरे के एजेंडे में रक्षा सहयोग बढ़ाना, क्षेत्रीय परिवहन संपर्क मजबूत करना और दक्षिण एशिया में स्थायित्व के लिए कोशिश करना भी शामिल है।
दोनों देशों के बीच परिवहन संपर्क बढ़ा कर भारत की योजना अगले दो-तीन सालों में निर्यात को 30 अरब डॉलर तक पहुंचाने की है। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2020 के 9.69 अरब डॉलर की तुलना में वित्त वर्ष 2021 में भारत ने बांग्लादेश को 16.15 अरब डॉलर का निर्यात किया है।