जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल रेलवे पुलिस के सब-इंस्पेक्टर देव राज का आज (शनिवार) को अस्पताल में निधन हो गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि, "पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में सोमवार को आतंकवादी हमले में घायल सब-इंस्पेक्टर देव राज का शनिवार सुबह अस्पताल में निधन हो गया।"
बता दें कि सोमवार को काकापोरा इलाके में आतंकियों की फायरिंग में सब-इंस्पेक्टर देव राज और हेड कांस्टेबल सुरिंदर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान मौके पर पर हेड कांस्टेबल सुरिंदर कुमार की मौत हो गई थी जबकि वहीं सब-इंस्पेक्टर देव राज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई।