अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का 38 साल पुराना उपग्रह इस हफ्ते के आखिरी तक धरती पर गिर सकता है।
अमेरिकी रक्षा विभाग के मुताबिक, अर्थ रेडिएशन बजट सैटेलाइट उपग्रह आज रात नीचे आ सकता है। इसके मलबे को धरती तक का सफर तय करने में 17 घंटे लगेंगे। हालांकि, उपग्रह का मलबा किसी पर भी गिरने की आशंका बहुत कम है।
माना जा रहा है कि, पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करने से पहले 2,450 किलोग्राम वजन वाले उपग्रह का अधिकांश हिस्सा जल जाएगा।