पश्चिम बंगाल सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के पक्ष में एक बड़ा फैसला किया है। अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग राज्य में सामान्य श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
अधिकारी ने बताया कि, पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने यह फैसला किया है। इस संबंध में एक विधेयक अगले बजट सत्र में पेश किया जाएगा। यह नया कानून ट्रांसजेंडरों को नौकरी पाने में मददगार होगा। इसे अगले बजट सत्र में तैयार किया जाएगा। हालांकि इसकी मांग काफी समय से चल रही थी।
बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि, सीएम ममता की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। नए नियम ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिनियम, 2019 के आधार पर तैयार किए जाएंगे।