दुर्घटना की खबरें दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही हैं। ऐसी ही एक खबर राजस्थान में कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र से सुनने में आ रही है। जहां स्लीपर कोच बस नेशनल हाइवे - 27 पर एक ट्रेलर से भिड़ गई है। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि उसमें 4 लोगों की जान चली गई है। यही नहीं, 10 से ज्यादा लोग घायल भी बताये जा रहे हैं।
बता दें, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है और उनको जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
ड्राइवर की लापरवाही से ये भीषण दुर्घटना हुई है। दरअसल, बस ड्राइवर ने गुटखा खाया था और उसे थूकने के लिए उसने अपना सिर बाहर निकाला था। जिसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और ट्रेलर में जा कर लड़ गई।