Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 8 Sep 2022 7:00 pm IST

नेशनल

बदलेगी जम्मू और श्रीनगर की तस्वीर, स्मार्ट सिटी की तरह होगा डेवलपमेंट...

जम्मू और श्रीनगर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पिछले तीन सालों में केंद्र ने 276 से ज्यादा परियोजनाओं को मंजूरी दी है। जिसके तहत दोनों शहरों में प्रोजेक्टों पर काम पूरा होने के बाद मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। 

दरअसल, इन परियोजनाओं का उद्देश्य नया जम्मू और कश्मीर में शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। दोनों शहरों के रस एरिया और अनडेवलप अरबन एरिया से ‘स्मार्ट सिटीज’ में बदलाव, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की एक और उपलब्धि है। स्मार्ट सिटी के तहत श्रीनगर में ईवी चार्जिंग स्टेशन, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग, मल्टी-लेवल पार्किंग, खेल ढांचा, झेलम नदी में एक जल परिवहन प्रणाली, डल-झील के चारों ओर सजावटी एलईडी लाइटिंग, झेलम नदी के किनारे रास्ता बनाया गया है। 

लगभग 31.22 करोड़ रुपये की लागत से बटमालू में पारंपरिक सूक मार्केट एंड क्राफ्ट सेंटर का निर्माण, 14.61 करोड़ रुपये की लागत से बटमालू-कमरवारी रोड का इंप्रूव और डेवलप किया जाएगा। जहां बटमालू में ट्रेडीशनल सूक मार्केट एंड क्राफ्ट सेंटर में हस्तशिल्प, सूखे मेवे, मसाले और कश्मीर की अन्य विशेष वस्तुओं के लिए एक खुदरा सुविधा, सांस्कृतिक गतिविधियों, प्रदर्शनियों के लिए एक समर्पित प्लाजा और एक अलग संगठित वेंडिंग क्षेत्र शामिल होगा। 

जम्मू में 80 बसों और 1,312 कारों की क्षमता वाले सामान्य बस स्टैंड पर 201.66 करोड़ खर्च आया। इसके अलावा रिवर्स वेंडिंग मशीन, रिफ्यूज कांपेक्टर, सिटी चौक पार्किंग की सुविधा दी गई। हाल ही में 113 करोड़ रुपये की जम्मू स्मार्ट सिटी की 14 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।

डोगरा राजवंश की अमूल्य विरासत और मुबारक मंडी से रघुनाथ बाजार तक सड़क डेवलप किया जाएगा। इतना ही नही जून 2023 में परियोजना पूरी होने के बाद रघुनाथ बाजार, जैन बाजार, कनक मंडी और मोती बाजार एक स्मार्ट वाणिज्यिक केंद्र के रूप में उभरेंगे और मौजूदा व्यवसायों को आर्थिक विकास के नए मौके देंगे। 
यह भी पढ़ें ...
आईजेआर से कहा, जेलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग तकनीक का नहीं मिला लाभ, झेलना पड़ा ये नुकसान...
Daily Insider Desk • Thu, 15 Sep 2022 6:00 am IST
चारधाम यात्रा 2022: अभी तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण
Daily Insider Desk • Sat, 23 Apr 2022 11:30 am IST
मुंब्रा में पड़ोसी के घर पर थूकने को लेकर 13 साल के बच्चे की हत्या
Daily Insider Desk • Fri, 22 Apr 2022 6:22 pm IST
चीन और पाकिस्तान हो जाएं सावधान, S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का पहला स्क्वाड्रन तैनात
Daily Insider Desk • Tue, 21 Dec 2021 8:11 am IST
चीन कर रहा ऑकस सुरक्षा साझेदारी की आलोचना, परमाणु अप्रसार संधि को भी बताया गौरजिम्मेदार
Daily Insider Desk • Sun, 2 Oct 2022 5:00 am IST
अमेरिका ने किया साफ, यूक्रेन पर हमला करने पर रूस झेलेगा आर्थिक तबाही
Daily Insider Desk • Mon, 10 Jan 2022 9:41 am IST