लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी के एथलेटिक एसोसिएशन ने शतरंज खेलेगा इंडिया इंटर कॉलेजिएट प्रतियोगिता का आयोजन किया। लविवि के छात्रों के अलावा अन्य कॉलेजों जैसे नेशनल पीजी, डीएवी पीजी कॉलेज, साई पीजी कॉलेज, शिया पीजी कॉलेज, श्री जय नारायण पीजी कॉलेज आदि ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता को व्यापार प्रशासन विभाग में आयोजित किया गया जिसमें 60 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखते हुए खेल को काफी रोमांचक
स्तर पर खेला। महिला शतरंज वर्ग में वैष्णवी मिश्र को गोल्ड, एकता
सिंह (आर्यावर्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन) सिल्वर और अनुभवी सिंह (नवयुग
कन्या महाविद्यालय) को ब्रॉन्ज मेडल मिला।