Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 2:26 pm IST

नेशनल

इन विभागों में मिलेगी सब-इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्ति, देखिए पूरी लिस्ट

सरकारी नौकरी की तैयारी देश में कौन ही नहीं करता। हमारे देश में हर साल सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वर्तमान में विभिन्न केंद्रीय और राज्य विभागों में भर्तियां निकली हैं।

चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सब-इंस्पेक्टर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सब-इंस्पेक्टर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBPF) में सब-इंस्पेक्टर, सशस्त्र सीमा बल (SSB) में सब-इंस्पेक्टर में भर्ती किया जाएगा।

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी किए गए परिणाम के मुताबिक, सीपीओ भर्ती में कुल 1552 उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया गया है। बता दें कि उम्मीदवार अपना विस्तृत स्कोरकार्ड 22 जुलाई, 2022 से लेकर 12 अगस्त, 2022 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकत हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती में हिस्सा लिया था, वे अब अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।