बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानि IBPS ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए संस्थान के ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है।
जिन उम्मीदवारों ने क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन किया था। वो अपना प्रवेश पत्र आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक करें और इसे डाउनलोड भी करें। दरअसल बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ओर से ग्रुप-बी ऑफिस असिस्टेंट या क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 14 अगस्त 2022 तय की गयी है। परीक्षा का आयोजन निर्धारित केंद्रों पर सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।
IBPS आरआरबी क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 80 प्रश्न हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा। ये प्रश्न रीजनिंग और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड से होंगे। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत जवाब पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। बताते चलें कि, IBPS भर्ती के माध्यम से कुल 8000 से ज्यादा खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।