Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 6:42 pm IST


लखनऊ यूनिवर्सिटी: समाज कार्य विभाग में स्वर्ण जयंती समारोह की धूम

लखनऊ: लविवि के समाज कार्य विभाग स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह का मंगलवार को आगाज़ हुआ। लविवि के कुलपति प्रो. अलोक कुमार राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिखा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौजूद रहे। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार भारतीय, प्रो. राज कुमार सिंह एवं प्रो. डीके सिंह भी उपस्थित रहे।

इसलिए जाना जाता है लविवि का समाज कार्य विभाग

प्रो. राज कुमार सिंह ने समाज कार्य विभाग के गठन से लेकर 50 वर्षों की यात्रा के मुख्य बिंदुओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया की वर्तमान समय में समाज कार्य विभाग से कुल 437 बच्चों द्वारा पीएचडी की शिक्षा ग्रहण की जा चुकी है। विभाग पूरे भारत में पहली पीएचडी और मास्टर डिग्री देने के लिए जाना जाता है। जब देश में समाज कार्य विभाग के हिंदी की पाठ्य पुस्तकें उपस्थित नहीं थी तब सबसे ज्यादा पुस्तकें समाज कार्य विभाग द्वारा ही लिखी गईं थीं।


डिप्टी सीएम ने याद किये छात्र जीवन के पल

वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने विचार व्यक्त करने हुए कहा कि वह स्वयं भी लविवि के छात्र रहें हैं और आज इस स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा की समाज कार्य विभाग सदैव ही प्रेरणादायक कार्य करता रहा है जिससे अनेकों छात्रों को सदैव सफ़लता के अनेकों अवसर प्राप्त होते रहे हैं।