सुष्मिता सेन और IPL फाउंडर ललित मोदी की डेटिंग की खबर सुन सभी हैरान रह गए हैं। बता दें की गुरुवार रात ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को पहले बेटर हॉफ कहकर पुकारा वहीं जब उनकी शादी की चर्चा होने लगी तो उन्होंने कहा की वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और वे जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं। वहीं सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन भी इस बात को सुनकर हैरान रह गए थे की आखिर ये कैसे हुए राजीव कहते हैं की इस बारे में वे अपनी बहन से बात करेंगे।
इंटरनेट पर चारो तरफ ललित मोदी और सुष्मिता सेन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। कहीं एक तस्वीर में देखा जा सकता है की दोनों एक दूसरे को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं तो कभी एक दूसरे के साथ समंदर की गहराइयों में मस्ती करते दिख रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरें थ्रोबैक भी हैं। जहां दोनों किसी बात पर सेजेशन लेते दिख रहे हैं।
बता दें की पिछले साल ही सुष्मिता सेन का ब्रेकअप हुआ था। सुष्मिता रोहमन शॉल को लंबे समय से डेट कर रही थीं। दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। बता दें की सुष्मिता के 2 बच्चे हैं। दोनों ही बेटियों को सुष्मिता ने गोद लिया है।