साउथ सिनेमा के स्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अब जल्द ही अपनी नई फिल्म आदिपुरुष बनाने जा रहे हैं। बता दें कि तीनों अपनी इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चाओं में बने हुए हैं। यह फिल्म श्री राम के ऊपर आधारित है। पहले तो यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने जा रही थी, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म पठान की वजह से फिल्म को पोस्टपोर्न कर दिया गया था। वहीं हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि प्रभास श्री राम के रूप में नजर आ रहे हैं और कृति सेनन मां सीता के रूप में दिखाई दे रही हैं। वहीं इस पोस्टर में देखा जा सकता है राम सीता के पास लक्ष्मण और हनुमान भी नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म 16 जून को रिलीज होने जा रही है।
बता दें कि इस पोस्टर को देख यूजर्स के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा ये क्या बना दिया है ये कार्टून जैसा लग रहा है। तो वहीं दूसरे ने कहा भाई 500 करोड़ खर्च करके ये फिल्म बनाई है क्या। तो वहीं तीसरे ने कहा इतनी महंगी फिल्म का पोस्टर तो ठीक से बना लेते। बता दें कि फिल्म को लेकर भी काफी विवाद चल रहा है फिल्म में रावण के किरदार में सैफ अली खान नजर आ रहे हैं जो कई लोगों को रास नहीं आ रहा है।