शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर आए दिनों लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बता दें कि सुहाना खान सोशल मीडिया पर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। फैन्स तो उनकी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं हाल ही में सुहाना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मिताभ बच्चन के नाती सुहाना को सी ऑफ करते नजर आ रहे हैं। जी हां, हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सुहाना खान को छोड़ने के लिए अगस्त्य नंदा आते हैं जैसे ही सुहाना गाड़ी में बैठती हैं वह उन्हें फ्लाइंग किस देते हैं। बता दें कि दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। और फैन्स के भी इस वीडियो पर खास रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
सुहाना और अगस्त्य के इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा वाह अब बेटी भी बड़ी हो गई है किंग खान साहब तो वहीं दूसरे ने कहा दोनों की जोड़ी लगेगी तो अच्छी आपको बता दें कि दोनों साथ में फिल्मों में नजर आने जा रहे हैं जी हां, अगस्त्य नंदा और सुहाना खान दोनों जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर लाइमलाइट में हैं। बता दें कि इस फिल्म में सुहाना और अगस्त्य के साथ ही खुशी कपूर भी नजर आ रही हैं। बता दें कि तीनों की यह डेब्यू फिल्म है जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। सिर्फ फैन्स को ही नहीं बल्कि किंग खान को भी इस फिल्म का इंतजार है।