कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है कि दोनों अब शादी करने जा रहे हैं। बता दें कि लंबे समय से चल रही अफवाह अब सच होने जा रही है। हाल ही में कपल जैसलमेर पहुंचा है पहले कियारा आडवाणी का परिवार जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचा था। जिससे कि वे लड़के वालों का स्वागत कर सकें। वहीं बता दें कि सिद्धार्थ के परिवार वाले भी शाम को जैसलमेर पहुंच चुके थे। बता दें कि आज ही दोनों की मेंहदी की सेरेमनी है। जिसे देखने के लिए फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं। फिलहाल तो कपल ने कोई भी तस्वीर नहीं साझा की है। दोनों ने कैट और वक्की की तरह नो फोन पॉलिसी लागू की है। इतना ही नहीं दोनों की पूरी शादी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
वहीं शादी के फंक्शन की बात करें तो कल यानी की 5 फरवरी को दोनों की हल्दी और संगीत का फंक्शन होगा। बता दें कि खबरें मिली हैं कि दोनों बिजली, काला चश्मा वाले गाने पर डांस करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों के संगीत में कियारा और सिद्धार्थ के गाने ही बजेंगे। वहीं कपल की बात करें तो दोनों कल अपने मोस्ट पॉपुलर गाने रांतां लंम्बियां पर डांस करने वाले हैं। वहीं 6 फरवरी को कपल बेहद ही रॉयल अंदाज में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।