राखी सावंत एंटरटेनमेंट क्वीन कहलाती हैं। बता दें कि वे बिग बॉस के शो का हिस्सा रह चुकी हैं जहां उन्होंने फैन्स को खूब हंसाया जिसके बाद से उनका नाम एंटरेटनमेंट क्वीन पड़ गया था, लेकिन वे आए दिनों अपने मजाकिया अंदाज में इतनी बह जाती हैं कि वे किसकी नकल उतार रही हैं भूल जाती हैं। हाल ही में राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सांवत मलाइका अरोड़ा की सरेआम नकल उतारती नजर आ रही हैं। जी हां, एक बार नहीं बल्कि बार-बार वे मलाइका अरोड़ा की वॉक की नकल उतारती नजर आ रही हैं। जिसके बाद मलाइका के फैन्स राखी पर गुस्सा भी करते नजर आ रहे हैं।
राखी सावंत के इस वीडियो को देख मलाइका के एक फैन ने गुस्साते हुए कहा हद होती है यार किसी भी चीज की कम से कम देख लो किसी नकल उतार रही हो तो वहीं दूसरे फैन ने कहा वो कहां है और तुम कहां हो उसका एक परसेंट भी नहीं हो इसलिए उसकी नकल तो मत ही उतारो। वहीं ने फैन ने मजाकिया अंजाज में कहा लगता है ये सुधरी नहीं है ये अर्जुन से ही सुधर पाएगा अब लिया है इसने बड़ा पंगा। बता दें कि इन दिनों राखी सावंत अपने पुराने अंदाज में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक्टिंग एकाडमी दुबई में खोली है। जिस वजह से वे जमकर सुर्खियों में बनी हैं।