मौनी रॉय अपने फैन्स का दिल जीतना बखूबी जानती हैं। उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। कभी वे अपने देसी अंदाज से फैन्स को दीवाना बना लेती हैं तो कभी वे अपने अनोखे स्टाइल से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। मौनी का बोल्ड अंदाज भी सोशल मीडिया पर छाया रहता है। वहीं हाल ही में मौनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ टू पीस तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं।
सोशल मीडिया पर मौनी की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की मौनी रॉय ब्लू कलर के टू पीस में दिखाई दे रही हैं। उनका स्टाइल और लुक फैन्स का दिल जीत रहा है. फैन्स एक्ट्रेस के लुक और पर्सनालिटी की तारीफ करते थख नहीं रहे हैं।
काम की बात करें तो मौनी रॉय इन दिनों डीआईडी लिटिल मास्टर में बतौर जज दिखाई दी थीं। मौनी के साथ ही रेमो डिसूजा और सोनाली बेंद्रे भी जज की भूमिका में थे। इसके अलावा मौनी अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी इस फिल्म में उनका निगेटिव रोल है।