बॉलीवुड के हैंडसम हंक और अपनी गर्ल्स फैन की नंबर वन लिस्ट में रहने वाले एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये साल उनके लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि इस साल उनकी शादी हुई है और इसी साल नीतू कपूर के दादी बनने की खबर भी पक्की हुई है। इतना ही नहीं रणबीर की अब एक के बाद एक फिल्में भी रिलीज होने के तैयार हैं। वहीं आज फिल्म का गाना केसरिया भी रिलीज हुआ है।
रणबीर आलिया का पॉपुलर गाना केसरिया आज रिलीज हो चुका है। इससे पहले फिल्म के गाने का टीजर आलिया रणबीर की शादी के दिन रिलीज किया गया था। इस गाने को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं हाल ही में रणबीर कपूर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि रणबीर घर की बालकनी में सुकून से गाना सुनते दिख रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर भी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीद होगी। इससे पहले उनकी फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर नजर आ रही हैं।