एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का हिस्सा बनी हैं। सीजन 12 का केपटाउन में शूट हो रहा है। शो के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। साथ ही सभी कंटेस्टेंट जमकर मस्ती भी करते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में रुबीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की रुबीना वन पीस में दिखाई दे रही हैं।
रुबीना दिलैक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की रुबीना येलो कलर के वन पीस में दिखाई दे रही हैं। उनका अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। एक फैन ने कहा इस खूबसूरती का क्या राज हो तो वहीं दूसरे फैन ने कहा परम सुंदरी।
आपको बता दें की खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के लिए रुबीना दिलैक सबसे महंगी फीस ले रही हैं। बता दें की वे इस शो के लिए 20 लाख रुपये ले रही हैं। वहीं जन्नत जुबैर 19 लाख रुपये ले रही हैं।