आलिया भट्ट पहले तो अपनी शादी को लेकर खूब लाइमलाइट में बनी हुई थीं। वहीं अब वे अपनी प्रेगनेंसी को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं एक खबर अब ये भी आ रही है की आलिया भट्ट के एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चे होने जा रहे हैं। इस खबर को सुन भट्ट और कपूर परिवार खुशी से झूम उठा है, हालांकि अभी तक आलिया भट्ट ने इस बात का खुलासा नहीं किया है।
काम की बात करें तो आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग पूरी है। कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट को एयरपोर्ट में देखा गया था। जहां उन्हें लेने उनके पति रणबीर कपूर आए थे। आलिया और रणबीर भी अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने को तैयार है। वहीं रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।