टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा आए दिनों सुर्खियों में रहती हैं। चारू असोपा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिनों कुछ ना कुछ शेयर कर फैन्स का दिल जीत लेती हैं। वहीं हाल ही में चारू असोपा ने अपने घर पर ही कंजक खिलाए। इस वीडियो में चारू का ये अंदाज फैन्स को पसंद नहीं आया और वे कमेंट में चारू को तमीज का ज्ञान देने लगे तो आखिर चारू असोपा ने ऐसा किया क्या जिसे देखकर फैन्स उनपर भड़क रहे हैं।
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चारू असोपा कन्याओं को डाइनिंग डेबल पर बैठाकर कंजक खिलाती हैं जहां वे चिमटे से पूडी को परोसती हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के खुले बाल भी खाने में जा रहे थे। इस दौरान चारू अपना मीडिया को इंटरव्यू भी दे रही थीं। जिस वजह से वे अपने हर चीज पर इतना फोकस कर रही थीं, लेकिन उनके इस स्टाइल को देख फैन्स भड़क गए हैं। एक फैन ने कहा इतनी भी तमीज नहीं है कि कन्या को भोग कैसे लगाते हैं तो वहीं दूसरे ने कहा हद होती है यहां भी एक्टिंग चालू है। तो वहीं एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा मीडिया को दिखाने के लिए कंजक कर रही हो और किनती पॉपुलेरिटी चाहिए। बता दें कि चारू अपने इस वीडियो की वजह से जमकर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं।