विक्की कौशल सोशल मीडिया पर आए दिनों जमकर छाए रहते हैं। जब से विक्की और कैटरीना की शादी हुई है फैन्स तो बस दोनों की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं हाल ही में कैटरीना कैफ का जन्मदिन मनाने के लिए विक्की कौशल दोस्तों और पत्नी के साथ वेकेशन पर गए हुए हैं जहां से लगातार तस्वीरें शेयर की जा रहे हैं। हाल ही में विक्की कौशल ने कुछ पूल पार्टी वाली तस्वीरें शेयर की हैं जो फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं।
विक्की कौशल ने हाल ही में अपने इंस्टा हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की विक्की काफी मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विक्की के साथ उनके भाई और उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं। सभी दोस्त इस मानसून के मौसम में जमकर पूल पार्टी का मजा ले रहे हैं।
फैन्स इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है सो कूल तो वहीं दूसरे ने कहा पूल पार्टी का मजा ही और है। काम की बात करें तो इन दिनों विक्की सारा अली खान के साथ अपने आने वाले प्रोजेक्ट में बिजी चल रहे हैं। साथ ही कैटरीना की फिल्म फोन भूत भी जल्द रिलीज होने को तैयार है साथ ही वे टाइगर 3 को लेकर भी लाइमलाइट में हैं।