Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 6:00 am IST


VingaJoy का पहला वायरलेस स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत

विंगाजॉय का पहला वायरलेस स्पीकर Little Monster SP 20A भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) फंक्शन के साथ कंट्रोल बटन, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ कई मल्टी कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं फीचर्स और कीमत के बारे में।

 कीमत और फीचर्स
VingaJoy Little Monster SP 20A  की कीमत की बात करें तो यह आपको 999 रुपये में मिल जाएगा। वहीं इसमें ब्लूटूथ स्पीकर दिया है। इसके साथ इसमें ऑक्स और ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट भी दिया गया है।

इसके अलावा स्पीकर में कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया है। इसमें मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट से भी से कनेक्ट करने का ऑप्शन दिया गया है।