Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 6:05 pm IST


Crossbeats ने लॉन्च किए नए ब्लूटूथ ईयरबड्स, जानिए कीमत...

Crossbeats ने अपने Crossbeats Slide TWS ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। चलिए जानते हैं इस ईयरबड्स के फीचर्स और कीमत।

कीमत और फीचर्स
Crossbeats Slide TWS ईयरबड्स की कीमत भारत में 1,999 रुपये है। यह ईयरबड्स आपको चारकोल ब्लैक के साथ ऑलिव ग्रीन और मिडनाइट ब्लू में मिल जाएगा। वहीं इ ब्लूटूथ ईयरबड्स में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग दी गई है।

इस ईयरबड्स में 10mm Neodymium ऑडियो ड्राइवर भी है। बता दें कि इस ब्लूटूथ ईयरबड्स में एआई वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट, चार माइक्रो फोन और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे कई फीचर्स भी दिए गए हैं।