Nokia ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Nokia C21 Plus को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। तो आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
कीमत और फीचर्स
Nokia C21 Plus दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। Nokia C21 Plus 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,299 रुपये हैं और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,299 रुपये है। अगर फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।
इसके अलावा इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,050mAh की बैटरी और 10W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।