डेली इनसाइडर ऐप लोगों के लिए
सबसे विश्वसनीय ऐप साबित हो रहा है। डेली इनसाइडर एक ऐसा न्यूज ऐप है जो सबसे तेज और
विश्वसनीय खबर को छापता और दिखाता है। जो अब अटेवा की पहली पसंद बन चुका है। अटेवा
व एनएमओपीएस के पदाधिकारियों ने इस बात का सबूत भी दिया है। बता दें, सभी लोगों ने
डेली इनसाइडर ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर रखा है।
अटेवा ने कहा कि डेली इनसाइडर ऐप
की खबरों में सच्चाई होती है। इसके अलावा डेली इनसाइडर ऐप में खेल, राजनीति, नेशनल
और इंटरनेशनल के साथ ज्योतिषी से जुड़ी अहम जानकारी देने वाली खबरें आसानी से मिल
जाती हैं। डेली इनसाइडर संस्थान के रिपोर्टिंग टीम की सक्रियता काबिल-ए-तारीफ है।
कम से कम समय में अहम से अहम जानकारी हम तक पहुंचाने में सक्षम है।