आपकी आंखें दिन भर में कितना काम करती हैं। दिन भर वह धूप भी झेलती हैं और गर्मी भी, खुली आंखों में कुछ गिर जाए तो उसका भी दर्द का सामना करती हैं। वहीं अधिक दर्द, थकान और स्ट्रैस से आपकी आंखें फड़फडाने लगती हैं, लोग इसके पीछे का कारण शगुन अपशगुन से लगाते हैं। भले ही लोग क्या कहें, लेकिन हम आपको इसके पीछे का विज्ञान बताने जा रहे हैं।
आंख फड़कने का क्या होता है कारण
तनाव भी है एक कारण
आज के लाइफ स्टाइल में तनाव आज कल एक आम कारण बन गया है। हम ज्यादा स्ट्रैस लेते हैं तो इससे हमारी आंखें फड़कने लगती हैं।
चाय कॉफी की अधिकता
अगर चाय कॉफी आप ज्यादा पीते हैं तो ये आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। इसमें कैफीन की मात्रा अधिक होती है। इसकी संवेदनशीलता से भी आंखें फड़कने लगती हैं।
एल्कोहॉल का सेवन भी कर सकता है परेशानी
एल्कोहॉल में भी कैफीन की मात्रा अधिक होती है। इसके अधिक सेवन से पलकों के संसेशन की वजह बन जाती है।
अधिक फोन का इस्तेमाल
अगर आप अधिक देर तक फोन या स्क्रीन का इस्तेमाल करेंगे तो ये आपकी आंखों में दर्द पैदा कर सकता है जिस वजह से भी आपकी आंखें फड़कने लगती हैं।