कितना अच्छा हो न कि आपकी त्वचा नेचुरली ग्लो करे। आपको खुबसूरत दिखने के लिए किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करना पड़े। दरअसल आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम दिनभर में धूप, धूल-मिट्टी का सामना करते हैं जो हमारी त्वचा को बहोत नुकसान पहुंचाते हैं। और इससे हमारी त्वचा का रंग दबने लगता है।
अगर आप बाजार में उपलब्ध महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग न करके घरेलू उपायों को अपनाएंगी तो आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आयेगा, साथ ही आपके पैसे की भी खासा बचत होगी। क्योंकि आपके चेहरे को निखारने और साफ त्वचा पाने के लिए किचन में रखी चीजों का प्रयोग करना चाहतें हैं, तो समझ लीजिए कि आपका इंतज़ार ख़त्म हुआ। आपके किचन में ऐसी चीज़ें मौजूद हैं, जिनकी मदद से कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।
दही, शहद और गुलाबजल इन तीनों का मिश्रण चेहरे के लिए सबसे बेहतर है। इसके लिए सबसे लगभग तीन चम्मच दही लें, फिर इसे अच्छी तरह फेंटकर इसमें बड़ा चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच गुलाबजल मिलाएं। इन तीनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धुल लें। और चेहरे और पूरी गर्दन को कवर करते हुए पेस्ट लगा लें। आधे घंटे इसे सूखने के लिए छोड़ दें, और पैक जब सूख जाए, तो इसे पानी से धो लें। चेहरा धुलने के बाद स्किन को मॉइश्चराइज़ करना न भूलें। आप दो महीने, तक हफ्ते में दो बार ये जरुर करें।
दरअसल, दही एक नैचुरल क्लीन्जर होता है और स्किन लाइटनिंग में मददगार साबित होता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी स्किन टोन को लाइट करके ग्लो लाता है। वहीं, शहद त्वचा को नमी देता है, जिससे स्किन खूबसूरत बनने के साथ मुलायम भी होती है। जबकि, गुलाबजल भी त्वचा को नमी पहुंचाता है, जो कि चेहरे की रंगत निखारता है।