बेकिंग सोडा हर घर की रसोई में पाया जाता है। किसी भी चीज को बेक करना हो जैसे राजमा, छोला आदी को ये जल्द पका देता है। इसके अलावा घर की साफ सफाई में भी इसका खूब प्रयोग किया जाता है। वहीं आज हम आपको बेकिंग सोडे के कुछ और गुण भी बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
बर्तनों के दाग छुटाएं
कई बार ऐसा होता है कि जब हमें खाना बर्तन में स्टोर करके रखना पड़ता है वहीं जब हम इन बर्तनों को दोबारा देखते हैं तब तक बर्तनों में दाग लग जाता है। वहीं अगर आप इस दाग को छुटाना चाहते हैं तो गर्म पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोड़ा डालें। अब इसे 4 से 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद डिश वॉश की मदद से बर्तन को साफ करें।
किचन और बाथरूम में फंगस
रसोई में जहां भी नमी आ जाती है वहां फंगस या फफूंदी आ जाती है। ऐसे में आप बेकिंग सोड़े का प्रयोग कर सकते हैं।
फ्रिज से आ रही स्मेल
अगर आपके फ्रिज से महक आ रही है तो एक कटोरी में बेकिंग सोडा भरकर फ्रीज में रख दें। यह सारी गंध को दूर कर देती है।
कपड़ों से महक आना
मानसून सीजन शुरू होने पर कपड़ों में से महक आने लगती है। ऐसे में आप बेकिंग सोडे का प्रोयग कर इस महक को दूर कर सकते हैं। आपको करना क्या है कि आप इन कपड़ों के सूखने पर बेकिंग सोडा स्प्रे कर दें। इसके बाद इसे झाड़ कर सूखने के लिए डाल लें। इसकी महक उड़ जाएगी।