Read in App

Daily Insider Desk
• Mon, 6 Feb 2023 9:58 am IST


सिर्फ एक चम्मच कॉफी से खिल उठेगा चेहरा, बस फॉलो करें ये चीजें

कॉफी एक ऐसी ड्रिंक है जो आपके मूड के साथ ही आपकी एनर्जी को भी बूस्ट करती है। कॉफी में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये बॉडी के साथ ही स्किन का भी काफी अच्छे से ख्याल रखती है। ये स्किन टोन को सुधारने के लिए प्रयोग में लाई जाती है। आप का कॉफी का फेस पैक बना सकते हैं ये इस पैक के इस्तेमाल से आपका चेहरा एक दम निखर जाएगा।

करें कॉफी मास्क का इस्तेमाल
कॉफी में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ये पोर्स को अनब्लॉक करने में मददगार है। ये ब्लैकहेड्स का सफाया कर देती है। इतना ही नहीं ये एक्ने की समस्या को भी दूर करती है।

कैसे बनाएं कॉफी
एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें अब इसमें कॉफी डालें आप इसमें शहद भी मिला सकती हैं। इसे फेस पर 10 मिनट तक रखें। इसके बाद आप गुनगुने पानी से फेस को साफ कर लें।

स्किन को चमकाने के लिए ऐसे करें कॉफी का इस्तेमाल
कॉफी में स्किन ब्राइटनिंग के भी गुण पाए जाते हैं। ये यूवी रेज के हार्मफुल इफेक्ट से बचाता है। साथ ही ये दाग धब्बे भी कम करता है।स्किन ब्राइटनिंग के लिए आपको एक बाउल में दही हल्दी और कॉफी को मिक्स करें। अब इसे गुनगुने पानी से धोकर फेस पर मॉश्चराइजरस लगाएं। इससे फेस पर ग्लो तुरंत मालूम पड़ेगा।