Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 29 Apr 2022 5:51 pm IST


बालों में लगा लेंगे ये मसाला तो जड़ से मजबूत हो जाएंगे बाल

आजकल की लाइफस्टाइल में हमारा खाना पीना सही नहीं रहता है इसलिए हमारे शरीर में कई चीजों की कमी हो जाती है और ये कमी हमारे बालों पर सबसे पहले पता चल जाती है। इसलिए अगर आप अपने बालों को और भी मजबूत और जड़ों से मजबूत बनाना चाहते हैं तो आप इसपर उस मसाले का प्रयोग करें ये मसाला आपके बालों को और भी स्ट्रांग बना देगा। 

आयुर्वेद से लगभग सभी बीमारियों का हल निकल आता है। और इस परेशानी का हल भी यहीं से आया है बता दें की मेथी एक ऐसी चीज है जो आपकी सभी परेशानी का हल निकाल सकती है। मेथी के दाने में फोलिक एसिड, विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन, पौटेशियम, कैल्शियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इससे बाल सिर्फ झड़ना ही बंद नहीं होते बल्की ये जड़ों से भी मजबूत हो जाते हैं। 

करना क्या है 
2 चम्मच मेथी को रात को भिगोकर रख दें। 
सुबह उठते ही इसे पीस लें। 
आप अपनी इच्छा के मुताबिक इसमें नींबू का रस मिला सकते हैं। 
या आप नारियल का दूध भी मिला सकती है।
इस पैक को मिक्स कर 20 मिनट मिलाएं। 
इससे आपके बाल पहले से ज्यादा स्ट्रांग हो जाएंगे।