Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 4:50 pm IST

ब्रेकिंग

शाहजहांपुर में दो रोडवेज बसें भिड़ीं, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल


नेशनल हाईवे पर तिलहर के पास हुआ हादसा

शाहजहाँपुर: तिलहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार दोपहर को नेशनल हाईवे पर दो सरकारी रोडवेज बसों की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में एक रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए। बस में बैठी आधा दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। 

घटना नेशनल हाईवे स्थित ग्राम धनिया के पास की है। जहां दो सरकारी रोडवेज बसों की भीषण टक्कर हो गई।  बसों में टक्कर लगते ही नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई । हालांकि इस दुर्घटना में कोई बड़ी हानि तो नहीं हुई लेकिन आधा दर्जन से ज्यादा लोग मामूली रूप से घायल हो गए। 

कोतवाली पुलिस ने घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है । पुलिस के मुताबिक  शाहजहांपुर डिपो की बस को सोहराब गेट डिपो की बस ने ओवर टेक करते समय पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी  बस एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में कुछ लोग चोटिल हो गए । एक्सीडेंट के बाद सभी सवारियो को दुसरी बसों से  उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।