आगरा: थाना फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, इटावा शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले गोविंद अग्रवाल अपनी पत्नी सुषमा अग्रवाल के साथ कार से हाथरस जा रहे थे। कार को उनका चालक रितिक पाल चला रहा था। बताया गया है कि फतेहाबाद क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ वे पर चालक द्वारा आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी सुषमा गंभीर रूप से घायल हो गईं।