कानपुर: कानपुर पुलिस की तेज हुई कार्यवाही से सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबियों में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले दो दिनों में दो करीबियों को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए संदेश देने की कोशिश की है कि इरफान सोलंकी के साथ अपराध में शामिल करीबियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। इरफान सोलंकी फिलहाल महाराजगंज जेल में बंद हैं और उनका भाई रिजवान सोलंकी कानपुर जेल में। पिछले दिनों कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लगाते हुए रिजवान सोलंकी मोहम्मद शरीफ इसराइल आटे वाला और शौकत अली को गिरोह बंदी करते हुए अपराध से साम्राज्य बनाने का मुकदमा दर्ज किया था।
इस बाबत कानपुर पुलिस ने पोस्टर जारी किया था और कानपुर के उन लोगों से सहयोग की अपील की थी जो इस गैंग द्वारा अपराध कार्य करते हुए जबरन जमीन प्लॉट कब्जाने और संपत्ति अर्जित करने की सूचना रखते हैं। पुलिस ने मोबाइल नंबर जारी करते हुए लोगों से अपील की थी कि वह गोपनीय तरीके से पुलिस की मदद करते हुए उनको इस बाबत सूचना उपलब्ध कराएं। उनकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। इस बीच कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी के करीबी बिल्डर एजाज उर्फ अज्जन को गिरफ्तार किया है। इस पर जनपद फतेहपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके ठीक एक दिन बाद इरफान सोलंकी के सबसे खास माने जाने वाले पार्षद भोलू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।