सीतापुर: जनपद में रविवार को मछली का पकड़ने गए चार दोस्त पानी में डूब गए। इस हादसे में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्चा किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया। घटना की सूचना पर पुलिस और गोताखोर की टीम ने तीन बच्चों के शव बाहर निकाले और फिर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, रामपुर मथुरा
थान क्षेत्र के ग्राम कनरखी के चार बच्चे जो दोस्त भी थे, शारदा नदी की सहायक नहर में मछली पकड़ने के लिए गए थे। मछली
पकड़ते समय चारों गहरे पानी में चले गए, जिस कारण वह डूबने लगे। इस दौरान एक लड़का तो किसी तरह तैरकर
बाहर निकल आया, लेकिन, बाकी तीन बच्चे
डूब गए। उसके शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो हुए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।