एटा: केंद्र की तरफ से सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध और किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों का उत्पीड़न बंद करने, पट्टे पर दी गयी जमीन पर निर्माण को न तोड़ने, किसानों के प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर न चलाने की मांग की गई।
धरना-प्रदर्शन कर रहे भाकियू के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम शिवकुमार सिंह और एएसपी कालू सिंह को सौंपा। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए तहसील परिसर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने कहा कि किसानों पर क्यों क्यों कार्रवाई हो रही है? उन्हें क्यों सताया जा रहा है? जब देखो तब बुलडोजर किसान के ऊपर चलाया जा रहा है। किसी किसान के ऊपर बुलडोजर चलाना हो तो पूरा प्रशासन इकठ्ठा होकर बुलडोजर चलाने चला जाता है।