लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार
महिला सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं
को मजबूती प्रदान करने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। इसी क्रम में बाल
विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने ‘‘प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीकि‘‘ विषय पर आयोजित पोषण पाठशाला में सरकार की योजनाओं के बारे
में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पोषण के क्षेत्र में कार्यरत सभी विभागों और
सामाजिक संस्थाओं के मिले-जुले प्रयास से हम प्रदेश के पोषण की स्थिति में सुधार
ला सकते हैं। और तमाम महिलाओं और बच्चों को कुपोषण जैसी बीमारियों से बचा सकते
हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद अतिशीघ्र मॉ का दूध पिलाना चाहिए,
क्योंकि मॉ का पहला गाढ़ा पीला दूध बच्चे के लिए
अमृत समान है जोकि बच्चे को बीमारियों से लड़ने में मददगार होता है। हमारी सरकार ने
पोषण के क्षेत्र में कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं जिससे प्रदेश में पोषण के
क्षेत्र में कार्य करने का एक बेहतर माहौल विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश
के सभी 75 जनपदों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से जागरूकता फैलाने के साथ 20
लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करा उन्हें लाभ प्रदान किया जा रहा है।