आगरा: जिले के सैंया थाना इलाके की एक बस्ती में बीती रात अधेड़ ने मानसिक रूप से कमजोर युवती से दुष्कर्म की कोशिश की। युवती ने सारी बात अपनी मां को बताई। मां ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मामला थाना क्षेत्र की एक बस्ती का है। यहां पड़ोस एक अधेड़ रात में पड़ोस के एक घर में घुस आय़ा। घर में मौजूद मंदबुद्धि युवती कमरे में अकेले थी। उसे अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा और उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। युवती चीखने-चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर मां भी मौके पर पहुंच गई तो आरोपी भाग निकला।