Read in App

Daily Insider Desk
• Mon, 9 May 2022 7:02 pm IST

अपराध

तिलक समारोह में की थी हर्ष फायरिंग, पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा

सीतापुर: जनपद में मांगलिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग कर युवक को घायल करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनको गिरफ्तार किया। इनके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ। पुलिस केस दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। वहीं, घायल युवक का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

घटना महोली कोतवाली क्षेत्र के चतुरईया गांव की है, जहां 7 मई को तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। इसके बाद फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो गए। सोमवार को पुलिस ने नहर चौराहे के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से दो अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था।