Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 8:58 pm IST


पानी की हर एक बूँद हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है: सूरी

बरेली इंटर कॉलेज में पानी बचाने में हुई कार्यशाला
बरेली: संचारी  रोग जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज में प्रार्थना सभा के बाद भू-जल सेना के समन्वयक एसक़े सूरी ने विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षको को जल-संरक्षण विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल ही जीवन है और पानी की हर एक बूंद हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी लापरवाही से एक बूंद पानी भी लगातार अगर कहीं बहता है तो यह 24 घण्टे में 41 लीटर पानी बह जाता है, जो पूरे साल बहता रहे तो यह 15000 लीटर पानी हो जाता है इसलिए हमें हम जल का संरक्षण करना चाहिए। इसकी फ़िज़ूल खर्ची नहीं करनी चाहिए। पानी के सही उपयोग से जलभराव की समस्या भी दूर होगी और हम कई संचारी रोगो से भी बचे रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी  नईम अहमद ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुमलता राजपूत, उप प्रधानाचार्य आरके शाक्य तथा विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।