हमीरपुरः टेढ़े-मेढ़े पंजे यानी क्लबफुट के साथ जन्म लेने वाले नवजात बच्चों का अब जिला अस्पताल में ही निशुल्क ईलाज किया जाएगा। जन्मजात विकृति से नवजातों को निजात दिलाने के लिए मिरेकल फीट इण्डिया संस्था का जल्द जिला अस्पताल में क्लीनिक खोला जाएगा।
शासन से पत्र आते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को क्लीनिक के लिए आर्थोपैडिक ओपीडी के पास कक्ष आवंटित करने और क्लीनिक का संचालन शुरू कराने को निर्देशित किया है।