Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 9:10 pm IST


डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन

आंवला: डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय आंवला में प्राचार्य डॉ. महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आईक्यूएसी के तत्वावधान में अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि उच्च शिक्षा में सीमित संसाधनों के बीच कार्य करने का अभिभावक ही ऐसी इमारत होते हैं, जो हमारे आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाते हैं। इस अवसर पर अभिभावकों एवं प्राध्यापकों के पारस्परिक परिचय एवं संवाद के साथ यह समागम प्रारम्भ हुआ। इस संवाद एवं विमर्श में प्राध्यापकों एवं अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन, अधिगम एवं उनकी समग्र शैक्षिक प्रगति पर विचार किया। पठन-पाठन एवं अधिगम से जुड़ी कुछ समस्याओं के व्यावहारिक समाधान को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न विषयों के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० एकता सिंह द्वारा किया गया।