Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 17 Feb 2023 9:29 am IST

ब्रेकिंग

मानवाधिकार जनसेवा परिषद ने वैष्णव खण्ड के निवासियों की समस्या उठाई

लखनऊ : मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने वैष्णव खण्ड, गोमतीनगर विस्तार के निवासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की जनता अदालत में पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।

वैष्णव खण्ड, सेक्टर 6, गोमतीनगर विस्तार में एल डी ए के प्लॉटों, सड़क पर अवैध कब्जे करके मकान बना लिए गए हैं जिससे गांव का गंदा पानी भी सड़कों व खाली प्लॉटों पर भरा रहता है। जिसको लेकर वैष्णव खण्ड की समिति ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। सीएम से लेकर एलडीए के उपाध्यक्ष को पत्र भी लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मामले को लेकर मंडलायुक्त ने डीएम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण स्थानीय लोग टूटी-फूटी व गड्ढायुक्त सड़कें, सड़कों, खाली प्लॉटों पर गंदा पानी तथा बजबजाती नालियों की दुर्गंध में रहने को मजबूर हैं।