Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 1:10 pm IST

ब्रेकिंग

16 से 22 जुलाई तक जिले में मनाया जाएगा भू-जल संरक्षण सप्ताह

बरेली: भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि और गिरते भूजल स्तर को ध्यान में रखते  हुए जन सामान्य में इसके संरक्षण, प्रबंधन, उपयोग और  विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता लाना अति आवश्यक है। यह कहना है बरेली डीएम शिवाकांत द्विवेदी का।  

डीएम शिवाकांत ने बताया कि जिले में कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 से 22 जुलाई, 2022 के मध्य ‘भूजल सप्ताह‘ के रूप में मनाया जाएगा। भूजल सप्ताह का उद्देश्य है कि जन जन तक जल पहुंचाना। प्रत्येक व्यक्ति को जल संरक्षण अपनाना है। 

डीएम ने कहा कि बरेली की समस्त तहसीलों एवं विकास खण्ड स्तर पर विशेष रूप से स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों एवं शैक्षिक संस्थाओं की व्यापक सहभागिता के साथ 16 से 22 जुलाई, 2022 के मध्य भूजल संरक्षण का संदेश पहुंचाया जाएगा। उनकी इच्छा है कि आम जनमानस को जागरूक कर ‘भूजल सप्ताह‘ का आयोजन कर सफल बनाया जाए।