Read in App

Daily Insider Desk
• Sun, 17 Jul 2022 11:31 am IST


बाराबंकीः सिरफिरे पति ने की पत्नी की हत्या, भाई का भी काटा गला


युवक ने पिता पर भी किया हमला, खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

बाराबंकीः शुकुलपुर गांव में एक सिरफिरे युवक ने पत्नी की हत्या करके शव घर में ही दफना दिया। इसके बाद अपने बड़े भाई की गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं बचाने आए पिता पर भी उसने हमला कर दिया। फिर छत पर चढ़ कर गांव वालों के सामने ही गर्दन के नीचे तमंचा सटाकर खुद को गोली मार ली। आरोपी और पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। 

वहीं आरोपी का खुद को गोली मारने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि पिता और आरोपी विजय शुक्ला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पत्नी के शव को भी घर से बरामद किया। मामले में गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।