Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 7:00 pm IST

नेशनल

कर्नाटक सरकार का फरमान सरकारी कार्यालयों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी बैन, जानिए वजह...

एक ओर जहां केंद्र सरकार, सरकारी कार्यालयों और विभागों के दफ्तरों में पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर कर्नाटक सरकार ने सरकारी कार्यालयों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को लेकर बड़ा एलान किया है। 

कर्नाटक सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि, सरकारी कार्यालयों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी बैन करने का एलान किया। इसको लेकर सरकार ने एक अधिसूचना भी जारी की है।

सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि, सरकारी कार्यालयों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से वहां काम करने वाली महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए सरकार ने सरकारी कार्यालयों में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है।