चंदौली: सैयदराजा थाना इलाके में स्कूल से घर वापस जा रहा एक छात्र लापता हो गया। छात्र शनिवार को गायब हुआ था। जिसके बाद से परिजन थानों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस शिकायत नहीं दर्ज कर रही है।
जानकारी के अनुसार कांटा गांव निवासी दिनेश कुमार का 13 वर्षीय हेमंत कुमार जमोखर मौजूद जीनियस शिक्षण संस्थान में सातवीं में पढ़ता है। परिजनों के अनुसार रोज की तरह वह शनिवार को भी पढ़ने के लिए स्कूल गया था। लेकिन शाम को तीन बजे के बाद स्कूल से छूट्टी होने के बाद भी घर नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग न लगने पर परिजन थाने पहुंचे। लेकिन सैयदराजा पुलिस ने शहाबगंज थाने का मामला बताकर वहां भेज दिया। 24 घंटे बीत गए हैं लेकिन अभी तक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।