Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 4:57 pm IST


पुलिस लाइन में परेड, भाजपा सांसद ने 211 पुरुष रिक्रूट को दिलाई शपथ

शाहजहांपुर: पुलिस लाइंस में मंगलवार को 211 पुरुष रिक्रूट की पासिंग आउट परेड कराई गई।  छह महीने की कठिन  ट्रेनिंग के बाद  रिक्रूट आरक्षी  पुलिस परिवार का हिस्सा बन गए हैं। पासिंग आउट परेड की सलामी बीजेपी सांसद अरुण कुमार सागर ने ली। इस दौरान  उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को शपथ भी दिलाई।  प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए रिक्रूट को भी सम्मानित भी किया गया। पुलिस विभाग में पास हुए  रिक्रूटों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री सीएम योगी को धन्यवाद दिया।


इस मौके पर  बीजेपी सांसद अरुण सागर ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले  रिक्रूट्स को शुभकामनाएं देने के साथ उनके  उज्जवल भविष्य की कामना की। पुरुष रिक्रूट की पोस्टिंग पीएसी में सीतापुर और अलीगढ़ जिले में होगी। परेड शुरू होने से पहले एसपी ने आधारभूत प्रशिक्षण सकुशल संपन्न कराने के लिए पांच टोलियां बनाई थी। बाह्य प्रशिक्षण के रूप में पांच-पांच आरटीआइ और पीटीआइ के अलावा चार उपनिरीक्षक लगाए गए थे। इस तरह 211 पुरुष रिक्रूट ने छह माह में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया।