कहते है कि, मां ममता की मूरत होती हैं। लेकिन जब मां ही ममता भूला दे तो क्या हो। दरअसल बिहार के छपरा में एक 3 साल की बच्ची को जिंदा जमीन के नीचे दफनाने का मामला सामने आया है।
दिलदहला देने वाली इस वारदात की आरोपी खुद उसकी मां और नानी हैं। जानकारी के मुताबिक, मासूम की नानी और मां ने बच्ची के मुंह में मिट्टी भरकर उसे जमीन के लिए दफन कर दिया। लेकिन बच्ची की सांसें चलती रहीं। जब-जब बच्ची करवट ले रही थी, जमीन हिल रही थी। जमीन में हरकत होती देख ग्रामीणों ने बच्ची को बाहर निकाला। औऱ पुलिस को इस घटना की सूचना दी। बच्ची का इलाज कराया जा रहा है। और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
दरअसल छपरा के कोपा मरहा नदी के किनारे बने कब्रिस्तान में दफन मासूम ने बताया कि वो अपनी मां और नानी के साथ यहां आई थी। दोनों ने उसके मुंह में मिट्टी भरकर उसे जमीन में दफन कर दिया। हालांकि, बच्ची अपने गांव नाम नहीं बता पा रही है। दफन होने के बाद भी तीन साल की मासूम ने जिंदगी से जद्दोजहद जारी रखी।